Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एयरफोर्स स्टेशन पर हमला, पांच आतंकी मार गिराए - Sabguru News
Home Chandigarh एयरफोर्स स्टेशन पर हमला, पांच आतंकी मार गिराए

एयरफोर्स स्टेशन पर हमला, पांच आतंकी मार गिराए

0
एयरफोर्स स्टेशन पर हमला, पांच आतंकी मार गिराए
5 terrorists, 3 soldiers killed pathankot terror attack
5 terrorists, 3 soldiers killed pathankot terror attack
5 terrorists, 3 soldiers killed pathankot terror attack

पठानकोट। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने शनिवार तड़के यहां के एयरफोर्स स्टेशन पर हमला कर दिया। पांच आतंकी मार गिराए गए। एक एयरफोर्स कमांडो समेत तीन जवान शहीद हो गए। एक सिविलियन की जान गई है। एक और जख्मी है।

बताया जा रहा है कि एयरबेस के अंदर तीन और आतंकी छुपे हो सकते हैं। पास के ही एक गुरुद्वारे पर ग्रेनेड हमले की खबर है। हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब गुरुवार रात पुलिस के एक असिस्टेंट कमांडेंट की 4 आतंकियों ने किडनैपिंग की कोशिश की थी।

तड़के तीन बजे से अब तक पठानकोट में क्या हुआ?

2:44 PM : पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्ट्री ने की आतंकी हमलों की निंदा।
2:30 PM : एयरबेस के अंदर से धमाके की तेज आवाज सुनी गई है।
2:13 PM : पठानकोट अटैक के बाद मुंबई में भी सिक्युरिटी बढ़ाई गई।
1:50 PM : राजनाथ सिंह ने कहा नाकाम रहा आतंकी हमला। खुफिया जानकारी पहले से होने से कम नुकसान हुआ।
1:39 PM : राहुल गांधी ने की पठानकोट हमले की निंदा।
1:10 PM : लालू बोले- ‘ये फॉरेन पॉलिसी पर सवाल उठाने का वक्त नहीं है। सेना का साथ दें’
1:05 PM : घटनास्थल पर जाएंगे प्रकाश सिंह बादल।
1:05 PM : पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने कहा, ‘पहले से इनफॉर्मेशन होने से कम नुकसान हुआ।’
12:50 PM : सेना ने ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
12.31 PM : जिन जगहों पर आतंकियों के छुपे होने का शक है वहां हेलिकॉप्टर से फायरिंग की जा रही है।
12:32 PM : हेलिकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
12:22 PM : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरबेस के अंदर तीन और आतंकी हो सकते हैं।
12:20 PM : एयरबेस के पास के गुरुद्वारे पर ग्रेनेड हमले की खबर।
11.55 AM : कांग्रेस के अहमद पटेल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, मोदी की नवाज शरीफ से मुलाकात के हफ्ते बाद इस तरह का हमला एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।’
11.48 AM : होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हमले का उचित जवाब दिया जाएगा।’
11:45 AM : आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या तीन हुई।
11.42 AM : एयरबेस के अंदर से विस्फोट की दो तेज आवाज सुनाई दी।
11:40 AM : एयरफोर्स स्टेशन पर फिर से फायरिंग शुरू हुई।
11:25 AM : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनकाउंटर अभी खत्म नहीं हुआ है। 5वें आतंकी की तलाश जारी है।
11:20 AM : नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) की टीम पठानकोट पहुंची।
11:15 AM : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले का इनपुट कल ही मिल गया था। NSG कमांडोज की टीम भी रात में ही पहुंच गई थी।
11:01 AM : दोपहर तीन बजे दिल्ली में एक हाई लेवल मीटिंग होगी जिसमें अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुख शामिल होंगे।
11.02 AM : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान फिर सुनाई दी फायरिंग की आवाजें।
11.05 AM : अजीत डोभाल ने पीएम को हमले के बारे में ब्रीफ किया।
10:44 AM: शाम को दिल्ली में सिक्युरिटी पर डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे।
10:35 AM: राजनाथ सिंह ने कहा पाकिस्तान सहित हम सभी पड़ोसियों से शांति और अच्छे रिश्ते चाहते हैं। लेकिन, देश की सुरक्षा पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा।
10:22 AM : इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक, हमला करने आए आतंकियों ने शुक्रवार रात 12 से 12:45 बजे के बीच पाकिस्तान में अपने हैंडलर्स से बात की थी।
10.15 AM : फायरिंग के दौरान एक सिविलियन की मौत होने की खबर।
9:45 AM : कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘ये बहुत सीरियस मामला है। हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी इस मुद्दे को पाकिस्तान के सामने उठाएंगे।’
9:40 AM : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकी पाकिस्तान के बहावलपुर से आए थे।
9:30 AM : आतंकियों और सेना के बीच जारी फायरिंग रुकी। सर्च ऑपरेशन जारी।
9.15 AM : आतंकियों के निशाने पर एयरफोर्स के फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर थे।
9.05 AM : जम्मू से रवाना हुई NIA की टीम।
8:45 AM : अभी भी दो से तीन आतंकियों के अंदर होने का शक।
8:44 AM : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो और आतंकी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
8:40 AM : एक सिविलियन को गोली लगी। इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा गया।
8:32 AM : गोवा से दिल्ली लौटेंगे डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर।
8.28 AM : बड़े हमले की तैयारी में आए हैं आतंकी।
8:22 AM : पठानकोट के एमएलए अश्वनी शर्मा के कहा, ‘दो आतंकियों को मार गिराया गया है। हमारी ओर के कुछ लोग घायल हुए हैं।’
8:21 AM : एयफोर्स के छह जवान घायल हुए हैं।
8.10 AM : आतंकियों की मोबाइल लोकेशन से शक जताया जा रहा है कि ये वही आतंकी हो सकते हैं जिन्होंने 31 दिसंबर को एसपी को किडनैप किया था।
8:00 AM : आतंकी लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हो सकते हैं।
7.50 AM : दिल्ली में अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग शुरू हुई।
7.48 AM : आतंकियों को डोमेस्टिक एरिया में ही रोक लिया गया था।
7:46 AM : आतंकियों की संख्या 4 से 6 के बीच हो सकती है।
7.40 AM: एनएसए अजीत डोभाल हमले की सीधी निगरानी कर रहे हैं।
7.37 AM : तेज फायरिंग फिर शुरू।
7.30 AM : एयरफोर्स बेस के अंदर एक बिल्डिंग में मौजूद हैं आतंकी।
7.14 AM : फायरिंग कम हुई। काउंटर टेररिज्म टीम, एयरफोर्स गार्ड्स और आर्मी के कमांडो पहुंचे।
6.40 AM : आतंकी एक बिल्डिंग के अंदर छुपे हैं। रुक-रुक कर फायरिंग कर रहे हैं।
6.30 AM : बॉर्डर डीआईजी कुंवर प्रताप सिंह ने एएनआई को बताया कि निगरानी बढ़ाने के लिए और हेलिकॉप्टर पठानकोट रवाना किए गए हैं।
6.15 AM : आतंकियों के पास एके-47 होने की खबर।
6.00 AM : एयरफोर्स और आर्मी के हेलिकॉप्टर्स लगातार एयरफोर्स बेस के ऊपर उड़ रहे हैं।
5.30 AM : NSG को बुलाए जाने की खबर। पूरे पठानकोट में सर्च ऑपरेशन जारी।
5.35 AM : दूसरा आतंकी भी मारा गया। अभी एयरफोर्स बेस के अंदर दो आतंकियों के मौजूद होने की खबर।
5.05 AM : दो जवानों के शहीद होने की खबर।
4.45 AM : पहले आतंकी को सिक्युरिटी फोर्स ने मार गिराया।
3.15 AM : जवाबी कार्रवाई शुरू हुई।
3.10 AM : आतंकियों ने लाइट मशीन गन से फायरिंग शुरू की। फिदायीन हमले का इरादा।
3.05 AM : आर्मी की वर्दी में 4 आतंकी एयरफोर्स बेस के अंदर घुसे। उन्होंने ग्रेनेड फेंके।

कब हुआ हमला?

– आर्मी की वर्दी में आए आतंकी सुबह 3 बजकर 5 मिनट पर एयरफोर्स बेस पहुंचे।
– आतंकी फिदायीन हमले के इरादे से ही आए थे। वे फायरिंग करते हुए घुसे थे।
– बताया जाता है कि दो दिन पहले ही आतंकियों ने घुसपैठ की थी।

एक दिन पहले असिस्टेंट कमांडेंट की किडनैपिंग के बाद आर्मी ने किया था अलर्ट

पठानकोट में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे नरोट जमैल सिंह इलाके से गुजर रहे गुरदासपुर के पूर्व एसपी सलविंदर सिंह, उनके दोस्त ज्वैलर राजेश और कुक की गुरुवार देर रात किडनैप किया गया था। सलविंदर अब पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) की 75 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट हैं। 4 किडनैपर आर्मी की वर्दी में थे। लिहाजा पुलिस, बीएसएफ और आर्मी ने इसमें आतंकियों का हाथ होने का शक जताया था। आर्मी ने कहा था कि फिर दीनानगर जैसा हमला हो सकता है। इसे देखते हुए पंजाब पुलिस ने आईबी और रॉ से इनपुट लिए थे। शाम को इंटेलीजेंस रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आर्मी ने ताजपुर और कथलौर के पास छानबीन शुरू की। एयरफोर्स भी अलर्ट हो गई थी। स्वैट कमांडोज के अलावा अमृतसर गुरदासपुर से भी फोर्स मंगाई गई।

5 महीने पहले हुआ था हमला

बता दें कि पांच महीने पहले जुलाई में गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आतंकी हमला हुआ था। डेढ़ घंटे में 7 हमले हुए थे। 20 साल बाद पंजाब में हुए हमले में 11 घंटे के एनकाउंटर के बाद आतंकियों को मार गिराया गया।