![वलसाड : घर के बाहर खेल रही बच्ची पर कुत्तों का हमला वलसाड : घर के बाहर खेल रही बच्ची पर कुत्तों का हमला](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/dog.jpg)
![5 year old girl injured after being attacked by dogs in Valsad](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/03/dog.jpg)
वलसाड। वलसाड जिले के उमरगाव स्थित गांधी वाडी में खेलती बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला करने पर बच्ची घायल हो गई। लोगों की नजर पड़ी तो डनहोंने कुत्तों को भगाया तथा बच्ची को बचाया। बच्ची की आंख पर कुत्तों के हमले से जख्म हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमरगाव के गांधी वाडी ईलाके में ईबव्लूडी कोलोनी में नेन्सी नाडार नाम की 5 साल की बच्ची रविवार को दोपहर को घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वहा पर कुछ कुत्ते आ पहुंचे।
कुत्तों ने अचानक बच्ची पर हमला बोल दिया। बच्ची की चीख सुनकर आस पास से लोग पहुंचे। बच्ची को जैसे तैसे कुत्तों के चंगुल से बचाकर उपचार के लिए समीप के अस्पताल ले जाया गया। बच्ची की आंख के ऊपरी हिस्से पर टांके लगाए गए।
लोगों को कहना है कि समूचे क्षेत्र में कुम्त्तों का आतक बना हुआ है। इस बारे में कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायते भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।