भोपाल। भारत सरकार द्वारा पांच सौ और हजार रूपए का नोट बंद किए जाने के बाद इसका असर चारों ओर देखने को मिल रहा हैं।
ऑनलाइन शापिंग कराने वाली कंपनियों ने कैश ऑन डिलीवरी सुविधा बंद कर दी है। जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद का सामान समय पर नहीं मिल पा रहा है। दीवाली पर ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों ने कई आकर्षक स्कीम दी थी।
लोगों ने भी बड़े शौक से मौके का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन बुकिंग की थी। जिसके बाद अब सभी को सामान डिलीवर होने का इंतजार था, लेकिन मंगलवार को अचनाक पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया।
इस वजह से कैश ऑन डिलीवरी सिस्टम गड़बड़ा गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश शहरों में ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों के सामानों की डिलीवरी लगभग ठप्प सी पड़ गई है।
ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों के डिलीवरी ब्वॉय 500 और 1000 रुपए के नोट देने वालों को सामानों की डिलीवरी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वह घरों और दफ्तरों से उल्टे पांव वापस लौट जा रहे हैं।
विशेषज्ञों की माने तों बैंकों और एटीएम के सुचारू संचालन के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन तक तक ऐसे माहौल बने रहेंगे।
https://www.sabguru.com/banks-country-remain-open-saturday-sunday-says-rbi/
https://www.sabguru.com/toll-tax-suspended-national-highways-till-november-11/
https://www.sabguru.com/gold-expensive-due-rs-500-rs-1000-note-banned/