Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नोट बंद होने से पिता की सदमे से मौत, बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसे – Sabguru News
Home Northeast India Assam नोट बंद होने से पिता की सदमे से मौत, बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसे

नोट बंद होने से पिता की सदमे से मौत, बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसे

0
नोट बंद होने से पिता की सदमे से मौत, बेटी की शादी के लिए रखे थे पैसे
500 and 1000 rs note ban two people died due to heart attack

500 and 1000 rs note ban two people died due to heart attack

500 and 1000 rs note ban two people died due to heart attack

गुवाहाटी। कालेधन और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के पीएम नरेंद्र मोदी के फैसले की खबर सुनकर असम के विभिन्न इलाकों में दो लोगों का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

गुवाहाटी के कुमारपारा इलाके के एक निवासी दीनबंधु ने अपनी बेटी की शादी के लिए मंगलवार को जमीन बेचकर यह धनराशि घर में रख ली थी लेकिन रात को 500 और 1000 के नोटों के चलन पर रोक की खबर सुनकर बेहोश हो गया। उसने उसी रात कई एटीएम में पैसे जमा कराने की कोशिश की लेकिन विफल रहा।

दीनबंधु के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह बहुत परेशान था तथा रात को बिना कुछ खाए सो गया। जब सुबह वह शौचालय के लिए जाने लगा तभी दिल का दौरा पड़ गया तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसी प्रकार बडे नोटों के बंद होने की घोषणा के बाद शिवसागर जिले के जीतू रहमान को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। रहमान ने अपने भाई की शादी के लिए विभिन्न स्रोतों से तीन लाख रुपये घर में जमा कर रखे थे।