Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
500th Test : Green Park stadium retains its old charm, fell Virat Kohli
Home Breaking ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेलना गौरव की बात : विराट कोहली

ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेलना गौरव की बात : विराट कोहली

0
ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेलना गौरव की बात : विराट कोहली
500th Test : Green Park stadium retains its old charm, fell Virat Kohli
500th Test : Green Park stadium retains its old charm, fell Virat Kohli
500th Test : Green Park stadium retains its old charm, fell Virat Kohli

कानपुर। ग्रीनपार्क ऐतिहासिक ग्राउंड है, यहां पर खेलने पर मुझे और टीम को गौरवान्वित महसूस होता है। इस मैदान से टीम इंडिया की आधारशिला रखी जाएगी।

यह बात बुधवार को टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैण्ड की टीम अच्छी है, लेकिन हमारी टीम पिछले दिनों इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका व न्यूजीलैंड के फास्ट, स्पिन बॉलरों को को खेल चुकी है।

विदेशी पिचों से घरेलू पिच अनुकूल होती है। इस मैदान का रिकॉर्ड भी स्पिन गेंदबाजों का ही है। यह कल का दिन बताएगा कि हम चार बॉलरों के साथ खेलेंगे या पांच।

जब उनसे पूछा गया कि ईशांत शर्मा की तबीयत ठीक नहीं है, उनकी जगह कौन खेलेगा तो उन्होंने बताया कि यह कल तय किया जाएगा।

पहली बार ग्राउंड में स्पाइडर कैमरे लगे हैं, इस पर कोहली ने कहा कि अगर क्रिकेट के दौरान प्लेयर को दिक्कत होती है तो वो बेकार है।