बगदाद। मध्य इराक के बाबिल प्रांत की राजधानी हिल्ला में हुए एक ट्रक बम हमले में 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने के समाचार मिल रहे हैं।
आत्मघाती हमला ऐसी जगह किया गया जहां बहुत अधिक भीड़ थी। हमलावर ने विस्फोटकों से लदे ट्रक के पास किया जिससे और भयंकर विस्फोट हो गया जिसकी चपेट में सैकड़ों लोग आ गए। इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ले ली है।
आईएस समर्थक समाचार एजेंसी अमाक की वेबसाइट के मुताबिक एक अभियान के तहत विस्फोटकों से लदा ट्रक अल-अथार सुरक्षा चौकी पर खड़ा था उसी समय एक व्यक्ति ने आत्मघाती हमला कर खुद को उड़ा लिया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
वहीं यहां के एक स्थानीय अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या में 25 पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी थे, जो नाके पर तैनात थे। इसके अलावा कुछ आम नागरिक भी इसकी चपेट में आए हैं।