Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाली में जय नारायण व्यास की 54वीं पुण्यतिथि मनाई – Sabguru News
Home Rajasthan Pali पाली में जय नारायण व्यास की 54वीं पुण्यतिथि मनाई

पाली में जय नारायण व्यास की 54वीं पुण्यतिथि मनाई

0
पाली में जय नारायण व्यास की 54वीं पुण्यतिथि मनाई

54th death anniversary of Jai Narayan Vyas in pali

पाली। राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री लोक नायक शेरे राजस्थान जय नारायण व्यास की 54वीं पुण्यतिथि सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई।

जय नारायण व्यास स्मृति संस्थान पाली के संस्थापक मुरली मनोहर बोड़ा ने बताया कि डाक बंगले के पास जय नारायण व्यास सर्किल पर सुबह 9 बजे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्ननीलाल चाड़वास, केदारनाथ व्यास, उपसभापति मूलसिंह भाटी, पुष्करणा समाज अध्यक्ष अमरनारायण कल्ला, पंडित षंभुलाल षर्मा, विश्णुदत्त षर्मा, पाली जिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सांखला, संवितेश्वर पुरोहित, मदनसिंह जागरवाल, श्रीराम उपाध्याय, दिनेश पुरोहित, अजीज दर्द, जितेन्द्र व्यास पार्षद, प्रवीण कोठारी, मांगूसिंह दूदावत, निहालचंद जैन आदि कई गणमान्य लोंगों ने पुष्पांजलि अर्पित की