बीजिंग। दक्षिण पश्चिम चीन में एक एयरपोर्ट के उपर आसमान में एक ड्रोन के उड़ने की वजह से 55 फ्लाइट्स के उड़ान भरने में देरी हो गई।
चीनी मीडिया समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एयरपोर्ट के कर्मचारियों के हवाले से बताया कि सिचुआन प्रांत के चेंगदू शौंगलियू इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उपर शनिवार छह बजकर 20 मिनट पर एक मानवरहित ड्रोन दिखाई दिया।
एयरपोर्ट क्षेत्र में ड्रोन दिखने के बाद पूर्वी हवाईपट्टी पर कामकाज रोकना पड़ा और 55 विमानों के रवाना होने में विलंब हो गया।
चीन में ऐसा पहली बार हुआ है जब ड्रोन की वजह से विमानों को उड़ान भरने से रोका गया। हवाईपट्टी पर कामकाज शाम सात बज कर 40 मिनट पर शुरू हो पाया।