नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान (बीकेएसपी) ने गुरुवार को अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में चंडीगढ़ के गवमेंट मॉडल हाई स्कूल को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर 57वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कों के सब जूनियर अंडर-14 का खिताब जीता। वहीं गोवा टीम को फेयर प्ले का पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एयर मार्शल एम के मलिक एवीएसएम वीएसएम एयर आफिसर—इन—चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन और सुबर्तो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी के वाईस चेयरमैन दिल्ली डायनामोज क्लब के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, टीम के मुख्य कोच गियानलुका जम्ब्रोटा आदि उपस्थित थे।
विदेशी टीम बांग्लादेश और घरेलू टीम चंडीगढ़ का टूर्नामेंट में सफर शानदार रहा है और आज फाइनल मैच भी दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक रहा। लेकिन बांग्लादेश ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही अपना लाजवाब प्रदर्शन फाइनल में भी जारी रखा। हालांकि चंडीगढ़ की टीम भी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार थी लेकिन उसकी आज बांग्लादेश की टीम के सामने एक नहीं चली।
बांग्लादेश के लिए तुहिदुल इस्लाम, मुहम्मद हबिबुर रहमान, अलमाह रहमान, अब्दुल कादर ने एक-एक गोल किए| वहीं बलराज और पवन ने चंडीगढ़ के लिए एक-एक गोल किया।
इससे पहले बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में ज्यातर मैच में एकतरफा अंदाज में जीते थे। उसने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। क्वार्टर फाइनल में भी मणिपुर को 1-0 से परास्त किया था।
वहीं चंडीगढ़ ने भी टूर्नामेंट में अपना लोहा मनवाया और एनसीसी को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया था। जबकि क्वार्टर फाइनल मैच में मिजोरम को 4-2 से हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में सुनिश्चित की थी।