सबगुरु न्यूज-सिरोही। लम्बे अर्से से बारिश को तरस रहे सिरोही पर सोमवार को इंद्रदेव की मेहरबानी हुई। यहां पर 10 घंटे में 160 मिली मीटर यानि की सवा छह इंच बारिश हो गई। गुरुवार को पूरे दिन बारिश नहीं हुई।
शुक्रवार तडके करीब तीन बजे सिरोही में बारिश शुरू हुई और बारिश का यह दौर दोपहर एक बजे थम गया। कंट्रोल रूम के अनुसार इस दौरान यहां पर सवा छह इंच बारिश हो गई। सवेरे आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक ही 94 मिमी बारिश हो गई।
वैसे कंट्रोल रूम के अनुसार सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक माउण्ट आबू में 39, आबूरोउ में 23, पिण्डवाड़ा में 8, रेवदर में 19 तथा शिवगंज में 26.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।
akhelao tank of kalka talab in sirohi on 28 july 2016
इसी कारण सिरोही के जल स्रोतों में पानी की अच्छी आवक हुई है। जल संसाधन खंड के कंट्रोल रूम के अनुसार तेज बारिश के चलते अणगौर बांध में में 1.25 फीट, अखेलाव में 3.7 फीट, मानसरोवर में 7.90, धनारी बांध 3.40 मीटर, गिरवर 3 फीट, वाजना 2.50 फीट, धांता 7.75 फीट व बनास में 3 फीट पानी आया। गुरुवार दोपहर को जो आखेलाव और दूधिया तालाब खाली थे, उसमें दोपहर तक अच्छा खासा पानी आ चुका था। इसी तरह शेष तालाबों में भी आवक हो रही है। इधर सिरोही के सदर बजार मे क्रंगुआवास मोड पर एक पुराने मकान की छत क छज्ज भी भर्भरा कर गिर गया