बीजिंग। चीन एक बार फिर बुधवार को 6.6 तीव्रता के भूकंप से दहल गया। इसमें 32 लोग घायल हो गए। इससे एक दिन पहले सिचुआन प्रांत में आए भूकंप में अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है। सिचुआन में आए शक्तिशाली भूकंप में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चीन के सिचुआन में मंगलवार की रात को आए 7.0 तीव्रता के भूकंप ने इस पर्यटन स्थल को भारी झटका दिया। झिंजियांग प्रांत के बोरताला के जिंझे काउंटी में दूसरा भूकंप सुबह 7.21 पर महसूस किया गया। अधिकारियों ने कहा कि 32 घायलों में दो की हालत गंभीर है। इसमें कुल 142 घर ढह गए हैं।
चीन में आए भूकंप में 19 की मौत, 247 लोग घायल
सुबह के भूकंप के बाद करीब 121 झटके एक बजे तक दर्ज किए गए, जिनकी तीव्रता छह तक रही। भूकंप से पास के इली कजाख प्रांत में करीब 600 घरों व मवेशियों के ठिकानों को नुकसान पहुंचा है। भूकंप की वजह से 40 ट्रेनों की सेवाएं बद कर दी गई हैं और 21 अन्य को निलंबित किया गया है।