Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अफ्रीकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को सुषमा ने की राजनाथ से बात - Sabguru News
Home India City News अफ्रीकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को सुषमा ने की राजनाथ से बात

अफ्रीकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को सुषमा ने की राजनाथ से बात

0
अफ्रीकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को सुषमा ने की राजनाथ से बात
6 african nationals attacked in delhi, home minister rajnath singh speaks to police chief
6 african nationals attacked in delhi, home minister rajnath singh speaks to police chief
6 african nationals attacked in delhi, home minister rajnath singh speaks to police chief

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वसंत कुंज में कांगो नागरिक की हत्या के बाद दक्षिणी दिल्ली में अफ्रीकियों से एक ही रात में तीन जगह झगड़ा मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से बात की।

सुषमा स्वराज ने राजनाथ सिंह से पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इन घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने को कहा। सुषमा स्वराज ने रविवार को कहा कि दक्षिण दिल्ली में अफ्रीकी नागरिकों पर हुए हमलों के संबंध में उन्होंने उपराज्यपाल और गृह मंत्री से बात की है।

उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अफ्रीकी नागरिक रहते हैं वहां जल्द ही एक संवेदीकरण अभियान भी शुरू किया जाएगा।

सुषमा ने कहा कि उन्हें गृह मंत्री की ओर से दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिला है। इसके बाद राजनाथ सिंह ने पुलिस कमिश्नर से बात भी की और ट्वीट करके कहा- इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं। पुलिस कमिश्नर को हमलावरों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई और सुरक्षा के लिए इन इलाक़ों में पुलिस पेट्रोलिंग बढाने का भरोसा दिलाया है।

मालूम हो कि दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के मैदानगढ़ी, छतरपुर एनक्लेव और राजपुर खुर्द में शुक्रवार रात अफ्रीकी नागरिकों के साथ झगड़े की सूचना पुलिस को मिली। तीनों घटनाओं में मामूली बातों पर अफ्रीकियों और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई। इन तीनों घटनाओं में आपस में कोई लिंक नहीं था। यह नस्लीय हमले नहीं थे, बल्कि पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े थे।