Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ये हैं भारत में बिक रहे 6 सबसे महंगे चाइनिज स्मार्टफोन - Sabguru News
Home Breaking ये हैं भारत में बिक रहे 6 सबसे महंगे चाइनिज स्मार्टफोन

ये हैं भारत में बिक रहे 6 सबसे महंगे चाइनिज स्मार्टफोन

0
ये हैं भारत में बिक रहे 6 सबसे महंगे चाइनिज स्मार्टफोन
6 most expensive Chinese smartphone in India
6 most expensive Chinese smartphone in India
6 most expensive Chinese smartphone in India

जयपुर। बीते साल चाइनिज स्मार्टफोन ब्रांड्स को भारतीय बाजार में काफी अच्छा कारोबार मिला। चाइनिज कंपनियां जैसे लेनोवो, जियोनी, शियोमी बाजार में पहले से प्रतिस्थापित सेमसंग, सोनी, एलजी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। हालांकि चाइनिज स्मार्टफोन कंपनियां सामान्यत: सबसे अधिक बजट वाले और मध्यम रेंज के हेडसेट बनाती है।

जियोनी मैराथन एम5 प्लस

जियोनी मैराथन एम5 प्लस में 5020एमएएच की क्षमता वाली बैटरी है। यह अप्रैल में 26,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। यह स्मार्टफोन 5.1 लोलीपॉप एंड्रॉयड पर चलता है। इसमें 6 इंच की फुल एचडी डिस्पले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 सीपीयू, 3जीबी रैम, 13 मैगापिक्सल रियर और 5एमपी फ्रंट फैसिंग कैमरा है। इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

6 most expensive Chinese smartphone in India

6 most expensive Chinese smartphone in India

ओप्पो एफ1 प्लस

ओप्पो एफ1 प्लस चाइना में ओप्पो आर9 के उपनाम के साथ आया। यह भी अप्रैल में 26,990 रुपए में लॉन्च हुआ। यह स्मार्टफोन अपने 16एमपी फ्रंट फैसिंग कैमरे के कारण हाइलाइट हुआ।

इसके अलावा इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले, ऑक्टो-कोर मीडियाटेक हेलीओ पी10 प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 64जीबी इंटरनल मेमोरी और 2850एमएएच की बैटरी की खुबियां हैं।

शियोमी एमआई 5

शियोमी एमआई 5 स्मार्टफोन प्री-एमडब्ल्यूसी 2016 पर पेश हुआ और हाल में भारत में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपए है। इसके अन्य फिचर्स में 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले, क्वाड-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3जीबी की रैम, 32जीबी की इंटरनल मेमोरी, 16एमपी सोनी आईएमएक्स298 रियर कैमरा, 4एमपी फ्रंट फैसिंग कैमरा और 3000 एमएएच की बैटरी है।

विवो वी3 मैक्स

विवो का वि3 मैक्स भारतीय बाजार में इस साल अप्रैल में 23,,980 रुपए की कीमत के साथ पेश हुआ। यह स्मार्टफोन विवो वी3 के साथ-साथ लॉन्च हुआ। इसमें 5 इंच की एचडी डिस्पले है और 5.1 लोलीपॉप एंड्रॉयड है।

इनके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर, 32जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज, 13एमपी रियर कैमरा, 8एमपी फ्रंट कैमरा और 3000एमएएच की बैटरी है।

जियोनी एस6

जियोनी एस6 स्मार्टफोन को मेटल चढ़ाकर बनाया गया है और इसकी किमत 19,999 रुपए है। यह भारत में फरवरी में लॉन्च हुआ था। इसमें 5.1 लोलीपॉप एंड्रॉयड, 5.5 इंच स्पोर्ट एचडी डिस्पले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज की क्षमता, जोकि माइक्रो एसडी कार्ड बढ़ाई जा सकती है, 13एमपी बैक कैमरा और 5एमपी फ्रंट कैमरा है। इसमें 3,150 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कूलपैड मैक्स

चाइनिज स्मार्टफोन कंपनी कूलपैड ने हाल ही में भारत में अपना सबसे महंगा फोन कूलपैड लॉन्च किया है। इसकी कीमत 24,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में डूअल-इन-वन सिस्टम है जोकि ऑपरेटिंग सिस्टम में प्राइवेट और मैन दो आभासी स्थान बनाती है।

स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 एसओसी, 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज मेमोरी, 13एमपी रियर कैमरा और 2,800एमएएच की बैटरी है।