![जुआ खेलते छह लोगो को गिरफ्तार करके साढ़े तीन लाख रुपये जब्त किए जुआ खेलते छह लोगो को गिरफ्तार करके साढ़े तीन लाख रुपये जब्त किए](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/04/gambling.jpg)
जालोर। पुलिस ने एक होटल में जुआ खेल रहे छह जनों को पकड़ा। इन लोगों से करीब साढ़े तीन लाख रुपए जब्त किए गए।
मुखबिर की सूचना के आधार पर एएसपी रामेश्वरलाल के नेतृत्व में जसवंपुरा थानाधिकारी अरविंद कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ सुंधा माता तलहटी स्थित आसुपाल होटल में दबिश दी। इसकी ऊपरी मंजिल में जुआ खेलते हुए गोलावाड़ा के करनाराम पुरोहित, जेतपुरा के छगनाराम पुरोहित, पतापुरा के जैसाराम पुरोहित व मंछाराम माली, दोलपुरा के शंकरलाल पुरोहित व दानाराम चौधरी को पकड़ा गया। ये लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे थे, इनके कब्जे से 3,66,480 रुपए जब्त किए गए। होटल संचालक वगताराम पुरोहित से भी पूछताछ की जा रही है।