Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छह आईएएस, तीन आईएफएस अधिकारी पदोन्नत – Sabguru News
Home Rajasthan Jaipur छह आईएएस, तीन आईएफएस अधिकारी पदोन्नत

छह आईएएस, तीन आईएफएस अधिकारी पदोन्नत

0
छह आईएएस, तीन आईएफएस अधिकारी पदोन्नत
6 IAS, 3 IFS officers gets promotion in rajasthan
6 IAS, 3 IFS officers gets promotion in rajasthan
6 IAS, 3 IFS officers gets promotion in rajasthan

जयपुर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर छह आईएएस और तीन आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नति दी है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार तन्मय कुमार, अखिल अरोड़ा, आलोक, अपर्णा अरोडा, शिखर अग्रवाल और संदीप वर्मा को शासन सचिव से प्रमुख शासन सचिव बनाकर भारतीय प्रशासनिक सेवा की सुपरटाइम वेतन श्रंखला से अबोव सुपरटाइम वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया गया है।

इसके अतिरिक्त भारतीय वन सेवा के तीन अधिकारियों इन्द्राज सिंह, अशोक कुमार बी. रामटेक और डॉ रमेश चन्द्र को मुख्य वन संरक्षक पद से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है।