लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर रात सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर दिया। इस फेरबदल से छह आईएएस व 135 पीसीएस अधिकारी प्रभावित हुए। शासन ने भदोही और शामली के जिलाधिकारी भी बदल दिया है।
शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सदाकान्त को बाल विकास व पुष्टाहार विभाग के प्रमुख सचिव से अवमुक्त कर दिया गया है। अब वह प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद पर यथावत रहेंगे।
प्रतीक्षारत कुमार कमलेश को बाल विकास व पुष्टाहार विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। भदोही के जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पाण्डेय को हटाकर उन्हें वाणिज्य कर-मनोरंजन कर विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह वाणिज्य कर-मनोरंजन कर विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात प्रकाश बिन्दु को भदोही का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
शासन ने शामली के जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को भी हटा दिया है। उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाकर वहां तैनात ओपी वर्मा को शामली का नया जिलाधिकारी बनाया है।
इसी तरह शासन ने 67 वरिष्ठ पीसीएस व 68 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। इनमें कई जिलों के मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।