सीकर। राजस्थान में सीकर जयपुर सडक़ मार्ग पर मंडा मोड़ के निकट शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी जीप के सडक़ किनारे खड़े पत्थरों से भरे ट्रेक्टर से टकरा जाने से छह जनों की मृत्यु हो गई तथा तेरह जने घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।
पुलिस के अनुसार जयपुर जिले के पुलिस थाना कालाडेरा क्षेत्र के भीलपुरा गढ़ा सुरजन ग्राम से शादी में शामिल होने आए बाराती शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे दुल्हन के साथ वाहनों में अपने गांव वापस जा रहे थे।
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर जयपुर की ओर सीकर से करीब तीस किलोमीटर दूर मण्डा मोड़ पर दूल्हे के वाहन के आगे चल रही बारातियों से भरी जीप सडक़ किनारे खड़े पत्थरों से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गई।
दुर्घटना में कुमारी कोमल उम्र 15 वर्ष पुत्री श्रवणकुमार धानका निवासी भीलपुरा, साक्षी उम्र 10 वर्ष पुत्री मुकेश धानका निवासी अम्बावाड़ी जयपुर, कुमारी ललिता उम्र 18 वर्ष पुत्री सुगनचन्द धानका निवासी भीलपुरा, कुमारी वर्षा उम्र 17 वर्ष पुत्री कालूराम धानता निवासी रामपुरा डाबड़ी पुलिस थाना चौमू, ज्योति उम्र 16 वर्ष पुत्री दामोदर धानका निवासी भीलपुरा तथा कुमारी कोमल उम्र 17 वर्ष निवासी बनवारी लाल धानका निवासी भीलपुरा की मृत्यु हो गई।
दुर्घटना में बेबी पायल उम्र 10 वर्ष, रूक्मणि पत्नी शेराराम, कुमारी बीना उम्र 20 वर्ष पुत्री सुगनचन्द धानका, राहुल उम्र 8 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश जाट निवासी लोहा थाना रतनगढ जिला चुरू, कुमारी सरस्वती उम्र 10 वर्ष पुत्री शेराराम जाट निवासी लोहा, कुमारी कविता उम्र 15 वर्ष पुत्री बनवारी लाल धानका, सीमा पत्नी रवि धानका, कुमारी संतोष उम्र 19 वर्ष पुत्री दामोदर धानका, सुमन पत्नी मानसिंह राजपूत निवासी खेड़ा किशनबाग कालोनी जयपुर, ललित उर्फ कालूराम उम्र 24 वर्ष निवासी भीलपुरा, सोनिया उम्र 16 वर्ष पुत्री श्रवण कुमार, रामकृष्ण पुत्र शेराराम धानका, सिमरन उम्र 16 वर्ष पुत्री दामोदर धानका एवं दिव्या उम्र 11 वर्ष पुत्री दामोदर धानका निवासी भीलपुरा घायल हो गए।
घायलों का बराला अस्पताल चौमू में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।