कन्नौज। उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियन्त्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पोल से टकरा गई।
इस हादसे में कार सवार सगे भाइयों समेत 6 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। कार में डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी सवार था, जिसकी असमय मौत हो गई। सभी कार सवार बिहार राज्य के सीवान के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक बिहार राज्य के जनपद सीवान के थाना थाना सिसवल मोहल्ला नहदार निवासी त्रिलोकी नाथ सिंह के बेटे अभय सिंह और विनय सिंह समेत 6 लोग आई-10 कार (नम्बर डीएल-3 सीसीई-0820) में सवार हो कर दिल्ली जा रहे थे।
रविवार तड़के करीब तीन बजे लखनऊ से आगरा की ओर जाते वक्त आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सौरिख के पास डिवाइडर से टकराकर फिर पोल से से टकरा गई। इससे कार में आग लग गई और कार सवार सगे भाई अभय सिंह और विनय सिंह समेत सभी 6 लोगों की जलकर मौत हो गई।
बताते हैं कि कार में डेढ़ साल का बच्चा भी था, जिसका शव दुर्घटना के दौरान कार की खिड़की खुल जाने से बाहर निकल आया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से मिली मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को सूचना दी। साथ ही सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।