वेराक्रूज। मेक्सिको के वेराक्रूज में गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, हमलावरों ने जेटाज कार्टेल की ओर से इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए संदेश छोड़ा और भविष्य में प्रतिद्वंद्वी जेलिस्को निउवा जेनेरासियन के खिलाफ ऐसे हमले करने की धमकी दी।
इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने पास के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना को कोटजाकोलकोस के कारवॉश में अंजाम दिया गया। पुलिस ने कारवॉश के भीतर एक वाहन को जब्त कर लिया है।
वेराक्रूज में बीते 11 महीनों में ड्रग्स संबंधी हिंसाओं में 1,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय सार्वजनिक सुरक्षा की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में हत्याओं के मामले में इस साल के शुरुआती 10 महीनों में 62 फीसदी का इजाफा हुआ है।