Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
6 officials including Rajiv Shukla removed from UPCA
Home Sports Cricket यूपीसीए ने राजीव शुक्ला समेत 6 पदाधिकारियों को हटाया

यूपीसीए ने राजीव शुक्ला समेत 6 पदाधिकारियों को हटाया

0
यूपीसीए ने राजीव शुक्ला समेत 6 पदाधिकारियों को हटाया
6 officials including Rajiv Shukla removed from UPCA
6 officials including Rajiv Shukla removed from UPCA
6 officials including Rajiv Shukla removed from UPCA

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सचिव राजीव शुक्ला समेत 6 पदाधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है।

एसोसिएशन ने संयुक्त सचिव युद्धवीर सिंह को सचिव और रियासत अली को कोषाध्यक्ष बना दिया है। यह दोनों अगले यूपीसीए के आम चुनाव तक सचिव और कोषाध्यक्ष का कामकाज देखेंगे। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करते हुए यूपीसीए ने उक्त फैसला लिया है।

यूपीसीए के डायरेक्टर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने यूपीसीए की मीटिंग के बाद एक पत्रकार वार्ता में बताया कि एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वाइस प्रेसीडेंट ताहिर हसन, एम एम मिश्रा, तथा संयुक्त सचिव शोएब अहमद और बीसी जैन तथा कोषाध्यक्ष के एन टंडन को अधिक उम्र होने की वजह से उनके पद से हटा दिया गया है, जबकि वह खुद (राजीव शुक्ला) 9 वर्ष से सचिव होने के कारण पद से हट गए हैं।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के संयुक्त सचिव युद्धवीर सिंह को सचिव बनाया गया है तथा रियासत अली को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। शुक्ला ने कहा कि यह नये पदाधिकारी अगली एजीएम जिसमें आम चुनाव होने हैं तब तक एसोसिएशन का कार्यभार संभालेंगे। उसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय लेगा उसके हिसाब से काम करेंगे।

यूपीसीए लोढ़ा कमेटी की सभी सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करेगा। रणजी टीम में उत्तर प्रदेश के अच्छे प्रदर्शन के बारे में सवाल पूछे जाने पर शुक्ला ने कहा कि हमारी जूनियर टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन रणजी टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है। अब कोच मनोज प्रभाकर टीम के साथ काम कर रहे हैं। जल्दी ही इसके अच्छे परिणाम सामने आएंगे।