Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
15 साल की लडकी के साथ रेप के मामले में बुजुर्ग व नाबालिग अरेस्ट – Sabguru News
Home Delhi 15 साल की लडकी के साथ रेप के मामले में बुजुर्ग व नाबालिग अरेस्ट

15 साल की लडकी के साथ रेप के मामले में बुजुर्ग व नाबालिग अरेस्ट

0
15 साल की लडकी के साथ रेप के मामले में बुजुर्ग व नाबालिग अरेस्ट
60 year old man and 17 year old boy arrested for raping 15 year old girl in delhi
60 year old man and 17 year old boy arrested for raping 15 year old girl in delhi
60 year old man and 17 year old boy arrested for raping 15 year old girl in delhi

नई दिल्ली। मध्य जिले के आईपी एस्टेट इलाके में 15 साल की किशोरी के साथ 60 साल के बुजुर्ग व 17 साल के किशोर द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

अलग-अलग समय में दोनों ही आरोपी किशोरी को घर में अकेली पाकर पिछले ढाई साल से वारदात को अंजाम दे रहे थे। जैसे ही किशोरी के परिजनों को वारदात की जानकारी हुई, मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने 60 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं किशोर को बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया। आईपी एस्टेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मुस्कान (15) (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ आईपी एस्टेट इलाके में रहती है। मुस्कान के माता-पिता छोटा-मोटा काम करते हैं। मुस्कान अक्सर अपने घर में अकेली रहती है। इधर आरोपी 60 साल का बुजुर्ग व किशोर भी पीड़िता के पड़ोस में रहते हैं।

मुस्कान ने आरोप लगाया कि शुरुआत में किशोर ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इधर आरोपी बुजुर्ग को इसकी भनक लग गई। वह भी किशोरी को डरा-धमका उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। दोनों ही आरोपी अलग-अलग समय में वारदात को अंजाम दे रहे थे।

किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी। सोमवार को पीड़िता की मां को पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। जांच के बाद मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।