रांची। झारखंड के 20 विधानसभा क्षे़त्रों में दूसरे चरण के मतदान के दिन वोटों की बारिश हुई। कई मतदान केंद्रों में तो लोगों ने सुबह से ही लाइन लगानी शुरू कर दी थी। इस चरण में कोल्हान क्ष्ेात्र की 13 तथा दक्षिणी छोटानगापुर की सात सीटों पर मंगलवार को 65.72 प्रतिशत मतदान हुआ।
सबसे अधिक 76 प्रतिशत मतदान पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ। वहीं सबसे कम 58 फीसदी मतदान जमशेदपुर पूर्वी में हुआ। जमशेदपुर पश्चिम में मतदान का प्रतिशत थोड़ा बेहतर यानि 60 प्रतिशत रहा।झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का असर मतदान के दिन दिखा है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में झारखंड से 20-25 लाख ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं जिनका भौतिक सत्यापन नहीं हो सका। वहीं नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।
कहां कितना मतदान
विस मतदान का प्रतिशतबहरागोड़ा 74 प्रतिशतघाटशिला 67 प्रतिशतपोटका 66 प्रतिशतजुगसलाई 69 प्रतिशतजमशेदपुर पूर्व 58 प्रतिशतसरायकेला 65 प्रतिशतखरसावां 71 प्रतिशतचाईबासा 68 प्रतिशतमझगांव 72 प्रतिशतजगन्नाथपुर 76 प्रतिशतमनोहरपुर 65 प्रतिशतचक्रधरपुर 65.30 प्रतिशततमाड़ 68 प्रतिशतमांडर 63 प्रतिशततोरपा 59.89 प्रतिशतखंूटी 59.70 प्रतिशतसिसई 63.24 प्रतिशतसिमडेगा 65 प्रतिशतकोलेबिरा 67 प्रतिशतपुर्नमतदान गढ़वा बूथ संख्या 86 74.66 प्रतिशतछŸारपुर बूथ संख्या 191, 192 60.15 प्रतिशत