ढाका। बांग्लादेश में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलनों के कारण 68 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तीन पर्वतीय जिलों चित्तगोंग, कॉक्स बाजार और बंदरबन में सोमवार से बारिश हो रही है।
चित्तगोंग में एक अधिकारी ने कहा कि सेना, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मंगलवार तड़के से बचान अभियान में जुटे हैं।
ढाका में बाढ़ का पूर्वानुमान करने वाले केंद्र ने कहा कि सभी प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ गया है, जबकि कुछ नदियां पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।