जगमालसिंह राजपुरोहित
जालोर। जालोर जिले के मोदरान गांव के ग्रामीण उस समय खुशी से उछल पडे जब गांव को बस सुविधा से जोड दिया गया। मालूम हो कि देश की आजादी के 69 साल बीत जाने के बाद भी यह गांव बस सुविधा से महरूम रहा था।
मोदरान गांव में कोई भी बस सुविधा उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर मोदरान रेलवे स्टेशन, आशापुरी माताजी सर्कल, व वाडा चौराहे से कहीं अन्य जगह से बस पकडनी पडती थी।
मोदरान ग्राम पंचायत व पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक जाम होने व नालियों की मरम्मत कार्य होने के कारण मोदरान गांव पोस्ट ऑफिस से मोदरान स्टेशन बस स्टैंड होकर बाइपास बनाकर बसों को मोदरान गांव से होकर निकालना शुरू किया है।
ये बसें गांव में पोस्ट ऑफिस के पास होकर निकलती हैं इससे बच्चे, बुजुर्ग, महिला व निःशक्तों को राहत मिली और मोदरान गांव पहली बार बस सेवा से जुड गया।
ग्रामीणों ने बस को मोदरान गांव में अब नियमित रूप से बाई पास होकर चलाने के लिए प्रशासन से मांग की है। इस बारे में रघुनाथ विश्नोई व पीरसिंह राजपुरोहित (सामाजिक कार्यकर्ता) ने जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत को पत्र भेजकर नियमित रूप से यात्री बसों को बाई पास मोदरान गांव होकर चलाने की मांग की है।
उनका कहना है कि बसें मोदरान गांव होकर चलने से रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो भी हो जाएगा।