जयपुर। भारतीय सेना ने रविवार को अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर देश के लिए शहादत देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
समारोह में दक्षिण- पश्चिम कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह और नगरीय विकास मंत्री राजपालसिंह शेखावत शामिल हुए। इस अवसर पर सेना की विभिन्न रेजीमेंटों के जाबांज जवानों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए।
सेना के करतब देख समारोह में मौजूद लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। सेनाओं के बैंड वादन ने मधुर स्वर लहरिया बिखेरीं। बैंड वादन में जैसे ही सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की धुन बजी तो उपस्थित जन समूह देश प्रेम के भाव से ओत प्रोत हो गया।
सेना दिवस पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने देश की सरहदों की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।