पाली। शहर की सड़कों पर सोमवार रात्रि को दहशत फैलाने युवकों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये युवकं ने शराब के नशे में धुत्त होकर मोटर साइकिल पर सवार थे। हाथ में डंडे लेकर यह रास्ते में आए लोगों को मारते चले गए। जिससे करीब नौ लोगों को चोटें आई।
बात सोमवार रात की है। तीन मोटरसाइकिलों पर सवार आठ युवकों ने पाली कोतवाली व उद्योग नगर थाना क्षेत्र में जमकर उत्पाात मचाया। इससे पाली शहर में सनसनी फैल गई। इन युवकों ने हाथ में लकडिय़ां लेकर रास्ते चलते लोगों को पीटा। इसमें चांदकरण, देवीसिंह, देवताप्रसाद, ज्ञानचंद, जयबहादुर, मोहनसिंह, छत्रपाल, अरविंद, शिवकरण घायल हो गए। जिसमें से चार को गंभीर अवस्था में जोधपुर के लिए रेफर कर दिया गया। शेष पांच का पाली के बांगड़ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल यादव, सीओ ग्रामीण आनन्द प्रकाश स्वामी, कोतवाल देरावरसिंह, औद्योगिक थाना प्रभारी अरविंद चारण की एक टीम गठित की। इन लोगों ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने पहुंची तो यह युवक भागने लगे। इसमें से सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया। इन आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल भी बरामद किए गए है।
-जन्मदिन में पी थी शराब
शिवाजी नगर निवासी चिमन पुत्र उदयसिंह ने अपने दोस्तों की जिद पर शिवाजी नगर स्थित उद्यान में पार्टी दी थी। वहां पर इन लोगों ने जमकर शराब पी। दो दोस्त तो पीकर वहीं पर अचेत हो गए। पार्टी के बाद यह युवक तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर शहर में घूमने को निकल पड़े।
इन युवकों ने बगीचे के पास स्थित लकड़ी की टाल से डण्डे उठा लिए और उत्पात मचाते हुए मोटरसाइकिल दौड़ा दी। रास्ते में जो भी दिखा उसे पीटते हुए मोटरसाइकिल के तेज रफ्तार से दौड़ाते रहे।
घटना की जानकारी मिलने पर उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, विधायक ज्ञानचंद पारख, जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, सभापति महेन्द्र बोहरा, पूर्व सभापति केवलचंद गुलेच्छा समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।
इस मामले में पुलिस ने प्रताप नगर निवासी प्रमोद पुत्र महेन्द्र मेघवाल, लैबर कॉलोनी निवासी यश शर्मा उर्फ पिन्टु पुत्र अनिल, शिवाजी नगर निवासी विकास उर्फ विक्की पुत्र अशोक कुमार मेघवाल, लैबर कॉलोनी निवासी हिम्मतसिंह उर्फ जीगर पुत्र राजेन्द्रसिंह, शिवाजी नगर निवासी सुरेन्द्र उर्फ सुरेश पुत्र कैलाशनाथ, शिवाजी नगर निवासी चिमन पुत्र उदयसिंह रावत, शिवाजी नगर निवासी हितेश पुत्र चम्पालाल गोस्वामी को गिरफ्तार किया।
सरदार पटेल नगर निवासी हंसराज पुत्र नेमीचंद मेघवाल की तलाश जारी है। पुलिस बुधवार को उन सात आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी।