Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इटली के आल्पस में 7 पर्वतारोहियों की मौत – Sabguru News
Home World Europe/America इटली के आल्पस में 7 पर्वतारोहियों की मौत

इटली के आल्पस में 7 पर्वतारोहियों की मौत

0
इटली के आल्पस में 7 पर्वतारोहियों की मौत
7 climbers fall to their deaths in european Alps
7 climbers fall to their deaths in european Alps
7 climbers fall to their deaths in european Alps

रोम। आस्ट्रिया और इटली के आल्पस में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में सात पर्वतारोहियों की मौत हो गई। यह घटनाएं रविवार को हुईं।

प्रांतीय सरकार के प्रमुख मार्टिन रेशोल्फ ने सीएनएन को बताया कि आस्ट्रिया आल्पस में चार पर्वतारोहियों की मौत हो गई। रेशोल्फ ने कहा कि ऐसा अंदेशा था कि ये पर्वतारोही जर्मनी के नागरिक थे।

साल्जबर्ग अस्पताल के ट्रॉमा सर्जन एगबर्ट रिटर के मुताबिक आस्ट्रिया में ये पर्वतारोही क्रिमेल के पास ग्लेशियर से 300 मीटर से गिरे।

रिटर ने सीएनएन को बताया कि इस हादसे में छठा पर्वतारोही अस्पताल के आईसीयू में है लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं है। इस शख्स की उम्र 60 के आसपास है।

इटली में इस हादसे में एक महिला और पुरूष की मौत हो गई। दो अन्य पर्वतारोहियों को गंभीर चोटें आई हैं। इसमें एक 14 साल का बच्चा भी है, जिनका ट्रेंटो अस्पताल में इलाज चल रहा है।