सबगुरु न्यूज उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 29 अगस्त को प्रस्तावित उदयपुर यात्रा के मद्देनजर नरेन्द्र मोदी विचार मंच ने 7 दिन के आयोजनों की शृंखला बनाई है। इसमें रक्तदान से लेकर निर्धन बच्चों को स्कूल बैग का निःशुल्क वितरण भी शामिल है।
नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नमो विचार मंच ने इन सात दिवसीय आयोजनों को ‘नमोत्सव’ का नाम दिया है।
आयोजनों की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। पहले दिन रक्तदान शिविर रखा गया है जिसका लक्ष्य 1100 यूनिट रखा गया है। यह उदयपुर शहर के अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में रक्तवीर अभियान के तहत होगा।
28 अगस्त को प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना के लिए शिव मंदिर में रुद्राभिषेक जाप किया जाएगा।
29 अगस्त को प्रधानमंत्री के उदयपुर यात्रा के दिन सभा में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं और आमजन को केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण लाभप्रद योजनाओं की जानकारी से युक्त नमो पत्र वितरण किया जाएगा।
30 अगस्त को स्वच्छ भारत-स्वच्छ उदयपुर के तहत स्मार्ट सिटी में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
31 अगस्त को शहर की कच्ची बस्ती में निवासरत 55 महिलाओं को स्वच्छता और शुद्धता का संदेश प्रदान करने और जनजागृति लाने के लिए ‘टायलेट’ फिल्म दिखाई जाएगी।
1 सितम्बर को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रताप गौरव केंद्र का भ्रमण करवाया जाएगा।
2 सितम्बर को आदिवासी अंचल के निर्धन छात्रों को निःशुल्क स्कूल बैग बांटे जाएंगे।