पाली। श्रीभगवत ज्ञान कथा समिति के तत्वावधान में 7 दिवसीय कथा का आयोजन पाली नगरी में किया जाएगा। कथा संबंधी तैयारी के लिए केरिया दरवाजा स्थित रामद्वारा खेड़ापा में महंत सुरजनदास महाराज के सानिध्य में बैठक हुई।
गोवत्स राधाकिशन महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा का वाचन होगा। कथा आयोजक कमल किशोर गोयल ने बताया की 13 फरवरी से 20 फ़रवरी सुबह 9 बजे और दोपहर 3 बजे कथा दो समय में सम्पन होगी। 13 फरवरी को पानी दरवाजा स्थित गोपीनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकली जाएगी।
बैठक में कई समाज के अध्यक्ष व् कई सामाजिक संस्थान के सदस्यों ने भाग लिया। शंकरलाल भासा और परमेश्वर जोशी ने बैठक में विविध कार्यकारी समितियों का गठन किया।
सोनाराम पटेल, जगदीश अग्रवाल, प्रवीण सोमानी, हीरालाल व्यास, शंकरलाल भासा, परमेश्वर जोशी और वी डी शर्मा ने अपने विचार रखे। सुरजनदास महाराज ने कहा की पाली धर्मनगरी में कथा होने से धर्म का प्रचार प्रसार होगा।