बाड़मेर। बाडमेर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने आमजन से अवैध अंग्रेजी तथा हककढ़ी शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है।
शराब के सेवन से किसी की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल उपचार कराने की सलाह दी है। अवैध शराब से संबंधित किसी तरह की सूचना पुलिस स्टेशन, अधिकारियों अथवा पुलिस कंट्रोल रूम 02982-221822 पर तत्काल देने को कहा गया है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि अवैध शराब के सेवन से तबीयत बिगड़ने पर करीब 29 लोग अस्पताल में भर्ती हुए। सात लोगों की मौत होने के साथ 22 लोग बाड़मेर एवं जोधपुर के अस्पताल में भर्ती है। इनमें से अधिकतर लोग खतरे से बाहर है।
वहीं जोधपुर में भर्ती एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिला कलक्टर ने आमजन से अवैध शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है। उनके मुताबिक अवैध शराब से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही किसी व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल निकटतम चिकित्सालय में उपचार करवाएं।
इधर, आबकारी आयुक्त छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि गडरारोड़, बाड़मेर आगोर तथा भाड़खा क्षेत्र से कुछ व्यक्ति अवैध शराब पीने से बीमार होकर बाड़मेर चिकित्सालय में भर्ती हुए है। प्रारंभिक तौर में यह अवैध शराब हरियाणा एवं पंजाब निर्मित होने की आशंका है।
उनके मुताबिक अवैध शराब तस्करों द्वारा बाड़मेर शहर एवं ग्रामीण इलाकों में जहरीली शराब की सप्लाई किए जाने की आशंका है। ऐसे में किसी प्रकार की हरियाणा एवं पंजाब निर्मित अवैध शराब का सेवन नहीं करें तथा किसी भी तस्कर से शराब नहीं खरीदे। इस तरह की शराब के सेवन से मौत हो सकती है। प्रारंभिक तौर पर इम्पेक्ट एवं नेना व्हिस्की के जहरीला होने का खुलासा हुआ है।
अवैध शराब की धरपकड़ के लिए 11 टीमें जुटी
बाड़मेर जिले में अवैध जहरीली शराब से तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए बाड़मेर एवं जोधपुर अस्पताल में विशेष चिकित्सकों की टीम तैनात करने के साथ सुपरविजन किया जा रहा है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले में अवैध शराब के सेवन से तबीयत बिगड़ने के 29 मामले अस्पताल में आए है। इनमें से सात लोगों की मौत हुई है। जबकि 22 लोगों में से 9 बाड़मेर तथा 13 जोधपुर के अस्पताल में भर्ती है।
उनके मुताबिक सीमा सुरक्षा बल के दो जवान तपनदास, भालसिंह, मूलाराम पुत्र बींजाराम मेघवाल निवासी प्रीतपाल, भीखाराम पुत्र तोगाराम निवासी विशाला आगोर, मंगलाराम पुत्र भीखाराम निवासी भाड़खा, खीमाराम पुत्र वीरमाराम निवासी विशाला, रामाराम पुत्र सोनाराम निवासी आकली की मौत हुई है।
वहीं अवैध शराब की धरपकड़ के लिए जोधपुर संभाग के विभिन्न जिलों से 11 टीमों को तैनात किया गया है। इसमें जोधपुर से तीन, जालोर एवं पाली जिले से दो-टीमें, एक टीम जैसलमेर से बुलाई गई है। यह टीमें अवैध शराब एवं तस्करों की धरपकड़ में जुटी है।
अवैध जहरीली शराब के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए समस्त राजस्व कार्मिकों को निर्देशित किया गया है। उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं राजस्व कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के सेवन नहीं करने के संबंध में आमजन को जागरूक करें।
इधर, मंगलवार शाम को संभागीय आयुक्त रतन लाहोटी, पुलिस महानिरीक्षक गिरधारीलाल शर्मा, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख समेत अन्य अधिकारियों ने बाड़मेर के राजकीय अस्पताल का दौरा कर भर्ती मरीजों से घटनाक्रम की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रशासन को अवैध शराब के शिकार हुए लोगों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।