Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
PIA के 7 अधिकारियों के खिलाफ मादक पदार्थ मामले में जांच – Sabguru News
Home World Asia News PIA के 7 अधिकारियों के खिलाफ मादक पदार्थ मामले में जांच

PIA के 7 अधिकारियों के खिलाफ मादक पदार्थ मामले में जांच

0
PIA के 7 अधिकारियों के खिलाफ मादक पदार्थ मामले में जांच
7 PIA staffers begin probed over drug bust
7 PIA staffers begin probed over drug bust
7 PIA staffers begin probed over drug bust

इस्लामाबाद। लंदन की उड़ान में हेरोइन मिलने के मामले में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के सात अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है।

इन्हें सोमवार को यहां बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया। ‘डॉन’ ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार पीआईए के प्रबंधन ने मंगलवार को दोषियों का पता लगाने के लिए अपने स्टाफ की जांच की थी।

पीआईए के खानपान, सुरक्षा और सफाई कर्मचारियों सहित 19 अधिकारियों को एंटी नारकोटिक्स फोर्स द्वारा जांच के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद मंगलवार को रिहा कर दिया गया था।

एएनएफ द्वारा जांच के दायरे में स्टाफ सदस्यों के साथ तीन महिला केबिन क्लीनर भी शामिल थीं, जो हवाईअड्डे पर पीआईए की उड़ान पीके-785 के साथ ड्यूटी पर थीं।

सूत्र के अनुसार, 19 कर्मचारियों के रिहा होने के बाद इनमें से सात को जांच के लिए फिर बुलाया गया। इनमें से किसी पर अब तक आरोप तय नहीं किया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एएनएफ इंस्पेक्टर गोहर नबी बेग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिन्होंने दावा किया था कि हवाईअड्डे के बे-9 में खड़े विमान में 14.700 किलोग्राम हेरोइन छिपाकर रखी गई थी।

उन्होंने कहा कि एएनएफ जल्द अपनी जांच पूरी कर लेगा और मादक पदार्थो की तस्करी में शामिल लोगों को सजा दिलाई जाएगी।

जांचकर्ताओं ने हवाईअड्डे पर विमान को खड़ा किए जाने के दौरान की सीसीटीवी तस्वीरों को निकाला है। पीआईए प्रवक्ता ने कहा कि स्टाफ सदस्यों की जांच की जा रही है और उनके बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।

उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर सुरक्षा मजबूत करने और स्टाफ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए और अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है।