मेरठ। टीपीनगर थाना क्षेत्र से 22 दिन से लापता मासूम का कत्ल उसके ही पड़ोसी ने किया था। आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी की पत्नी डेढ माह पूर्व घर से चली गई थी।
आरोपी को शक था कि बच्ची की मां ने उसकी पत्नी को भागने में मदद की है, इसी के चलते उसने मासूम का कत्ल कर डाला और शव को झाडिय़ों में डाल दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है।
दरअसल, बीती 9 दिसंबर को टीपी नगर थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी बंटी की सात वर्षीय पुत्री खुशबु लापता हो गई थी। इस मामले में बच्ची के पिता ने अपने पड़ौसी अनिल उर्फ मुन्नू मूल निवासी बकुलहरा, जिला मोतीहारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से आरोपी फरार था।
शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी को आज जागरण चैराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर टीपी नगर में तेल डिपो के पीछे स्थित रेलवे लाइन के निकट झाडिय़ों में दबाई गई खुशबु की लाश भी बरामद कर ली गई।
आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी सीमा करीब डेढ़ माह पहले घर से चली गई थी। उसे शक था कि सीमा को भगाने में खुशबु की मां शालू का हाथ है, तभी से वह बदला लेने की फिराक में था।
मौका मिलने पर वह खुशबु को उठाकर ले गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को झाडिय़ों में छिपा दिया और फरार हो गया। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।