नौतनवां। नेपाल में 16 मार्च से शुरू हुए एसईई की परीक्षा एक 70 वर्षीया छात्रा भी शामिल हुई है। इसने परीक्षा में शामिल होकर यह जाता दिया है कि जीवन के इस पड़ाव में भी शिक्षा अर्जित की जा सकती है।
एसईई की परीक्षा नेपाल देश स्थित भक्तपुर के महिला आस्था विद्यालय में भी की जा रही हैं। विद्यालय की परीक्षा आदर्श माध्यमिक परीक्षा केन्द्र पर हो रही है। यहां भक्तोपुर की मिठू खनाल नाम की एक 70 वर्षीया छात्रा भी परीक्षा में शामिल हुई है।
मुख्य परीक्षा नियंत्रक अधिकारी अम्बिका प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि नेपाल में 5 लाख 38 हज़ार 182 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। यह भी सौभाग्य ही कहेंगे कि यूपी बोर्ड की तरह मित्र राष्ट्र नेपाल में भी 16 मार्च से ही परीक्षाएं शुरू हो रहीं हैं।
परीक्षा नियन्त्रक कार्यालय के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई। इसमें 2 लाख 59 हज़ार 732 छात्र व 2 लाख 78 हज़ार 450 छात्राए शामिल हैं। प्रशासन ने परीक्षा को शान्ति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को एक हज़ार 923 केन्द्र बनाए है।