इंदौर। देवी अहिल्याबाई विमानतल पर सीआईएसएफ के जवानों द्वारा चेकिंग के दौरान वृद्ध की चेकिंग की गई तो उनकी जेब से कारतूस मिला। इस पर उन्हें सफर करने से रोक दिया गया और पुलिस के हवाले किया गया।
न्यू पलासिया निवासी प्रकाश पिता हरिकिशन गुप्ता (75) मुंबई जाने के लिए देवी अहिल्या विमानतल पहुंचे थे। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने प्रकाश की तलाश ली तो उनकी जेब से एक जिंदा कारतूस निकला, जिसके बाद प्रकाश को विमान से जाने से रोक दिया गया और एरोड्रम पुलिस के हवाले किया गया।
पुलिस ने मामले में खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एरोड्रम पुलिस के मुताबिक जब इस संबंध में बुजुर्ग प्रकाश गुप्ता से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसे यह कारतूस महू इलाके में पड़ा मिला था।
इसके बाद उसे अपने पास रख लिया। बरसों से वह कारतूस जेब में लेकर घूम रहा था। यहां तक कि वह विदेश भी होकर आ चुका है, लेकिन कभी पकड़ा नहीं गया।