Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जम्मू-कश्मीर चुनाव: पांचवे चरण में 76 प्रतिशत मतदान – Sabguru News
Home India जम्मू-कश्मीर चुनाव: पांचवे चरण में 76 प्रतिशत मतदान

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पांचवे चरण में 76 प्रतिशत मतदान

0

election

जम्मू । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पांचवे तथा अंतिम चरण के लिए  शनिवार को जम्मू संभाग की 20 सीटों पर 76 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम चरण में  कठुआ की 5, जम्मू की 11 तथा राजौरी जिले की 4 सीटों पर मतदान हुआ। इसके क्षेत्र में 213 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे जिनकी किस्मत ईवीएम मशीन में बंद हो गई।
जानकारी के अनुसा कठुआ जिला की बनी में 83 प्रतिशत मतदान हुआ, बसोहली में 78 प्रतिशत, कठुआ में 80 प्रतिशत, बिलावर में 77 प्रतिशत, हीरानगर  में 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं जम्मू जिले की नगरोटा में 81 प्रतिशत मतदान हुआ। गांधी नगर में 60 प्रतिशत, जम्मू पूर्व में 66 प्रतिशत, जम्मू पश्चिम में 65 प्रतिशत, बिश्नाह में 80 प्रतिशत, आरएस पुरा में 77 प्रतिशत, सुचेतगड में 80 प्रतिशत, मड में 82 प्रतिशत, रायपुर-दोमाना में 77 प्रतिशत, अखनूर में 82 प्रतिशत, छम्ब में 82 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं राजौरी जिले का नोशहरा में 81 प्रतिशत मतदान हुआ, दरहाल में 81 प्रतिशत, राजौरी में 75 प्रतिशत, कालाकोट में 74 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस चरण में पंजीकृत 18,28,904 मतदाताओं में 9,59,011 पुरुष तथा 8, 69,891 महिला मतदाता थे, इनके लिए 2366 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे। जिनमें 318 माडल मतदान केन्द्र भी शामिल थे। इसमें जम्मू में 1224 मतदान केंद्र, कठुआ जिले में 625 और राजोरी में 517 मतदान केंद्र बनाए गये थे। मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गये थे।

अंतिम चरण में सबसे अधिक मतदाता जम्मू की गांधी नगर सीट पर थे जिनकी संख्या 1,68,643 थी जबकि कठुआ के बनी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 41,506 मतदाता थे। सबसे अधिक प्रत्याशी जम्मू पश्चिम तथा कठुआ विधानसभा क्षेत्र से 15-15 मैदान में थे जबकि सबसे कम 7 प्रत्याशी राजौरी की कालाकोट सीट पर थे। इस चरण के 213 में से 74 प्रत्याशी करोघ्पती जबकि 12 प्रत्याशी ऐसे भी चुनाव मैदान में थे जिनके खिलाघ् आपराधिक मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here