जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर गत एक जनवरी से देने की घोषणा को कर्मचारी संगठनों ने ठुकराया दिया और इसके विरोध में आज यहां आक्रोश रैली निकाली।
राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही गत अक्टूबर से वेतनमान देने की पूर्व घोषणा को बदलते हुए एक जनवरी 2017 से कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की घोषणा की थी। साथ ही इसी अवधि का बकाया तीन किस्तों में देने का एलान किया था।
लेकिन कर्मचारी इस पर मानने को तैयार नहीं है। कर्मचारियों की मांग है कि सातवें वेतनमान का बकाया एक जनवरी 2016 से दिया जाए।