नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मियों का इंतजार खत्म करते हुए केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों से जुड़ी अधिसूचना जारी करने के बाद पिछले 7 महीने का एरियर 31 अगस्त तक एकमुश्त देने का फैसला किया है।
सरकार के आंकडों के अनुसार देश के 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को गत जनवरी से जुलाई का एरियर अगस्त माह के वेतन के साथ ही दिया जाएगा। हालांकि, एरियर की रकम से जीपीएफ और नेशनल पेंशन स्कीम की किस्त जरूर कटेगी।
वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक 1 जनवरी 2016 से लागू नए वेतनमान में पिछली तनख्वाह का 125 प्रतिशत डीए भी शामिल रहेगा।