हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कापू समूदाय के प्रदर्शनकारियों ने रविवार को तुनी रेलवे स्टेशन पर रत्नांचल एक्सप्रेस की आठ बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले कापु समुदाय के लोग आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व टीडीपी नेता मुद्राग्दा पद्मनाभम ने लोगों से तुनी चलने की अपील की थी।
कापू समुदाय के लोग अपने समुदाय को ओबीसी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। रविवार दोपहर में आंदोलन इतना उग्र हो गया कि उन्होंने तुनी रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया। स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया।
इस पथराव से दो लोगों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शनकारियों ने चैन्नई-कोलकाता रेलवे नेटवर्क को भी जाम कर दिया। इस बीच स्टेशन पर खडी रत्नाचल एक्सप्रेस की आठ बोगियों में आग लगा दी गई।
क्यों कर रहे आंदोलन
बीते साल प्रदेश सरकार ने कापू समुदाय को पिछडा वर्ग में शामिल किए जाने की घोषणा की थी। तब सरकार ने समिति बनाकर पिछड़ा वर्ग में आरक्षण के अनुपात का अध्ययन करने को कहा गया था ताकि यह निर्णय किया जा सके कि समुदाय को कितना आरक्षण दिया जाना है। समिति को समुदाय के लिए आरक्षण के अनुपात के बारे में सरकार को सिफारिश कर रिपोर्ट पेश करनी थी।