लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देर शाम आठ आईपीएस और 45 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में कई जिलों के पुलिस कप्तान और अपर पुलिस अधीक्षक प्रभावित हुए हैं।
शासन द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार मुरादाबाद स्थित पीएसी की 9वी वाहिनी की सेनानायक दीपिका तिवारी को चंदौली का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले चंदौली के एसपी बनाए गए विक्रमादित्य सचान का स्थानान्तरण निरस्त कर उन्हें अब संतकबीर नगर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।
पूर्व में संतकबीर नगर के पुलिस अधीक्षक पद पर भेजे गए हरीश चंदर का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह सीतापुर स्थित पीएसी की 11वी वाहिनी के सेनानायक पद पर ही यथावत बने रहेंगे। वहां भेजे गए हेमंत कुटियाल अब मुरादाबाद स्थित पीएसी की 9वी वाहिनी के सेनानायक होंगे।
सीबीसीआईडी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किए गए सभाराज को पीलीभीत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि अभी तक पीलीभीत के एसपी रहे मुनिराज को यातायात निदेशालय लखनऊ में उसी पद पर भेजा गया है।
इसके अलावा मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी की एसपी सुजाता सिंह गौतमबुद्ध नगर की पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनाई गई हैं। वहां तैनात अभिषेक यादव को अब मुरादाबाद का एसपी सिटी बनाया गया है।
राज्य सरकार ने आज 45 पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनमें चंदौली, आजमगढ़, जौनपुर, मेरठ समेत कई जिलों के अपर पुलिस अधीक्षक प्रभावित हुए हैं। अधिकतर पुलिस अधिकारियों के पूर्व में हुए तबादलों को निरस्त कर दिया गया है।