मुंबई। मुंबई से सटे ठाणे जिले में स्थित भिवंडी शहर में रविवार सुबह दो मंजिली इमारत के गिरने से दंपत्ति समेत आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं मलबे में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
दमकलकर्मी राहत-बचाव कार्यक्रम में जुटे हैं। हालांकि अब तक चार लोगों को बचाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि इसके एक सप्ताह पहले भिवंडी में एक इमारत के गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई थी।
भिवंडी में हनुमान टेकडी के पास स्थित दो मंजिला इमारत रविवार की सुबह धराशायी हो गई। इमारत ध्वस्त होने पर सजनलाल महादेव गुप्ता और उनकी पत्नी सत्यादेवी सजनलाल गुप्ता समेत बिल्डिंग में रहने वाले में से 8 की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि भिवंडी में एक सप्ताह में इमारत गिरने की इस तरह की यह दूसरी घटना है। इसके पहले 31 जुलाई को भिवंडी के जेबी नगर में तीन मंजिल की एक बिल्डिंग गिरी थी, जिसमें चार बच्चों और तीन महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई थी। दस अन्य लोग घायल भी हुए थे।
बताया जाता है कि धराशायी हुई यह इमारत खतरनाक इमारतों की सूची में शामिल थी और इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया था। 31 जुलाई को धराशायी हुई इमारत के पीडितों तक राहत व बचाव कार्य करने में बारिश की वजह से दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा था।