Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 8 लोगों की मौत – Sabguru News
Home Odisha Bhubaneswar ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 8 लोगों की मौत

ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 8 लोगों की मौत

0
ओडिशा में स्वाइन फ्लू से 8 लोगों की मौत
8 swine flu deaths reported in Odisha
8 swine flu deaths reported in Odisha
8 swine flu deaths reported in Odisha

भुवनेश्वर। ओडिशा में स्वाइन फ्लू के कारण अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में 103 लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को 28 नमूनों में से 16 में स्वाइन फ्लू के वायरस की पुष्टि हुई, और इसके साथ ही इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 103 हो गई। अधिकारी ने कहा कि अबतक कुल 342 नमूनों की जांच की गई है।

इस बीच राज्य में डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।

स्वास्थ्य सचिव पीके महेंद्र ने यहां एक समीक्षा बैठक के बाद आश्वस्त किया कि सरकार राज्य में स्वाइन फ्लू और डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है।

महेंद्र ने डेंगू के प्रकोप के बारे में कहा कि इस वर्ष कम से कम 370 लोगों में डेंगू की जांच सकारात्मक पाई गई है, जबकि अबतक दो की मौतें हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले यह संख्या बहुत कम है, जब डेंगू से आठ लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 4,000 लोग इस बीमारी से पीड़ित हुए थे।