भोपाल। मध्यप्रदेश की भोपाल की जेल से रविवार देर रात सिमी से जुड़े आठ कैदी फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि करीब दो बजे ड्यूटी पर तैनात गार्ड रमा शंकर की कैदियों ने हत्या की। हत्या के लिए कैदियों ने कोई धारदार वस्तु का इस्तेमाल किया।
गार्ड की हत्या करने के बाद वे चादर के सहारे जेल की दीवार फांद गए। जो कैदी भागे हैं उनमें से तीन लोग पहले भी इसी प्रकार से जेल से भागने में कामयाब हुए थे। बताया जा रहा है कि कैदियों ने फरार होने के लिए दीवाली की रात ही इसलिए चुनी ताकि पटाखों के शोर में वे अपना काम कर सकें।
जेल से कैदियों के फरार होने के बाद जुल अधीक्षक और तीन सुरक्षा गार्डों को सस्पेंड कर दिया गया है। राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच होगी और फरार कैदियों की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।
फरार होने वाले अधिकतर कैदियों पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है और कुछ पर डकैती का भी आरोप है। प्रदेश सरकार ने प्रत्येक फरार सिमी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है।
भोपाल के डीआईजी रमन सिंह ने बताया कि यह घटना रात करीब 2 से 3 बजे की है। भागने वाले सिमी के आठ कार्यकर्ताओं पहले सुरक्षा गार्ड की हत्या की तथा उसके बाद चादरों की मदद से जेल की दीवार लांघ कर फरार हो गए।
गार्ड के शव को देखकर लगता है कि स्टील की प्लेट से उसका गला काट कर उसे मारा गया है। फरार सिमी कार्यकर्ताओं की खोज के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।
तीन साल पहले सात कैदी, जो कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी से ही संबंधित थे, खांडवा की जेल से फरार हो गए थे। यहां पर ये आतंकी जेल के बाथरूम की दीवार तोड़कर फरार हुए थे। खांडवा भोपाल से करीब 280 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
फरार होने वाले आतंकियों में शेख मुजीब, माजिद खालिद, अकील खिलची, जाकिर, सलीख महबूब और अमजद शामिल हैं। सबसे ज्यादा अलर्ट मालवा अंचल में हैं, यहां खड़वा को सिमी का गढ़ माना जाता है। घटना की सूचना लगने पर खंड़वा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रास्तों पर चेकिंग की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने प्रदेश में हाईअलर्ट जारी करते हुए आतंकियों की तलाश में सर्चिंग की जा रही है।