पणजी। गोवा में रविवार को हुए पंचायत चुनाव में कुल 80.33 फीसदी मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर.के.श्रीवास्तव ने रविवार देर रात अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया।
राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर रविवार रात आठ बजे मतदान समाप्त हो गया था। श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि कुल मिलाकर, मतदान शांतिपूर्ण रहा। आचार संहिता उल्लंघन की कोई शिकायत नहीं आई।
राज्य की 186 पंचायंतों के लिए कुल 7.49 लाख मतदाता मतदान करने के योग्य थे। श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरी गोवा जिले में 83.16 फीसदी जबकि दक्षिण गोवा जिले में 77.86 फीसदी मतदान हुआ।