Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
more than 82 thousand ATMs recalibrated to dispense new notes
Home Business 82 हजार एटीएम मशीनों से निकलेंगे नए नोट

82 हजार एटीएम मशीनों से निकलेंगे नए नोट

0
82 हजार एटीएम मशीनों से निकलेंगे नए नोट
more than 82 thousand ATMs recalibrated to dispense ne notes
more than 82 thousand ATMs recalibrated to dispense ne notes
more than 82 thousand ATMs recalibrated to dispense ne notes

नई दिल्ली। देश की 82,500 एटीएम मशीनों में 500 और 2000 के नए नोट रखने के लिए आवश्यक तकनीकी बदलाव कर दिए गए हैं। इनसे अब नए नोट निकलने शुरू हो जाएंगे जिससे ज्यादा लोग एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।

रिजर्व बैंक के सूत्रों के अनुसार देश में लगी कुल एटीएम मशीनों के 40 प्रतिशत में तकनीकी बदलाव हो जाने पर अब इनमें 50 से 60 लाख रुपए की नकदी आसानी से रखी जा सकेगी।

इससे पहले मशीनों में केवल 100 के नोट ही रखे जा सकते थे जिसके कारण एक बार में केवल 5 लाख तक ही नकदी भरी जा सकती थी।

रोजाना देश की 12 हजार से 14 हजार एटीएम मशीनें तकनीकी रूप से बदली जा रही हैं। ऐसी उम्मीद है कि महीने के अंत तक सभी एटीएम मशीनें सामान्य रूप से काम करने लगेंगी और उनसे नए नोट निकलने लगेंगे।

https://www.sabguru.com/india-get-info-swiss-bank-accounts-september-2019/