Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
84 460 more affordable houses for the urban poor sanctioned for five states
Home Breaking पांच राज्‍यों में शहरी गरीबों के लिए 84,460 मकानों को मंजूरी

पांच राज्‍यों में शहरी गरीबों के लिए 84,460 मकानों को मंजूरी

0
पांच राज्‍यों में शहरी गरीबों के लिए 84,460 मकानों को मंजूरी
84 460 more affordable houses for the urban poor sanctioned for five states
84 460 more affordable houses for the urban poor sanctioned for five states
84 460 more affordable houses for the urban poor sanctioned for five states

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत देश के पांच राज्‍यों में शहरी गरीबों के लिए 84,460 और मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है।

इनमें कुल मिलाकर 3,073 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, जिसके लिए 1,256 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है।

आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल के लिए 1,918 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 47,379 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है, जिनके लिए 711 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता को स्‍वीकृति दी गई है।

मणिपुर के लिए पहली बार 3,090 मकानों के निर्माण को स्‍वीकृति दी गई है, जिनमें कुल मिलाकर 88 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और जिनके लिए 46 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है।

इसी प्रकार पंजाब के लिए 424 करोड़ रुपए के निवेश एवं 217 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता के साथ 15,209 मकानों के निर्माण को स्‍वीकृति दी गई है।

झारखंड के लिए 464 करोड़ रुपए की कुल लागत एवं 192 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता के साथ 12,814 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

केरल के लिए 179 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 5968 मकानों के निर्माण को स्‍वीकृति दी गई है, जिनके लिए 89 करोड़ रुपए की केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी गई है।