अजमेर। वीर शीरोमणी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 851वीं जयन्ती 23 मई को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर शाम छह बजे तारागढ़ स्थित पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर कार्यक्रम होंगे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति के अनुसार द्वितीय चरण में 10 दिवसीय कार्यक्रम 14 मई से 23 मई तक आयेाजित किए जाएंगे जिसमें एयर राईफल, पिस्टल शूटिंग, तीरंदाजी, हॉकी लीग, मैराथन दौड़, फोटोग्राफी प्रतियोगिता व संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
रविवार 14 मई को शाम 4 बजे स्वामी कॉम्लेक्स में अजयमेरू का चौहान वंशीय प्रशासन विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसी तरह 15 मई को शाम 5 बजे तक चौहान कालीन स्मारक, भवन, प्राचीन स्मृतियां व जलाशय विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी।
16 मई से 20 मई तक सुबह 8 बजे करणी शूटिंग एकेडमी लोहागल रोड पर एयर राइफल और पिस्टल शूटिंग, 18 मई से 20 मई तक सुबह 6 बजे व शाम 4 बजे से करणी शूटिंग एकेडमी लोहागल रोड पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
19 मई से 21 मई चन्द्रवरदाई नगर स्थित पृथ्वीराज चौहान खेल मैदान के हॉकी ग्राउण्ड पर हॉकी लीग प्रतियोगिता, 22 मई को सुबह 6 बजे पटेल मैदान से मैराथन दौड़ व 23 मई को शाम 5 बजे तारागढ़ स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर देशभक्ति, सांस्कृतिक संध्या, पुरस्कार वितरण मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जयंती के प्रथम चरण में एकल देशभक्ति गायन व रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।