बीजिंग। चीन पुलिस ने इस साल वेश्यावृत्ति और जुआ खेलने जैसे आपराधिक मामलों में लगभग 87,000 लोगों को अरेस्ट किया है।
जन सुरक्षा मंत्रालय (एमपीएस) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इस साल वेश्यावृत्ति और जुआ खेलने से जुड़े मामलों में पुलिस ने देशभर में 37,000 से अधिक आपराधिक मामलों को बंद कर दिया।
शिन्हुआ समाचार एजेन्सी के अनुसार एमपीएस ने 37,000 मामलों में से केवल 20 मामलों को सार्वजनिक किया है जिनमें मनोरंजन स्थलों पर संगठित वेश्यावृत्ति और ऑनलाइन मंचों सहित, कैसीनो की स्थापना, सीमा पार जुआ वेबसाइट चलाने के अलावा अन्य नियमों का उल्लंघन शामिल है।
गौरतलब है कि चीन की पुलिस द्वारा साल 2014 को शुरु किए गए इस अभियान में अब तक वेश्यावृत्ति और जुआ खेलने के मामले में 87,000 आपराधिक संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।