अजमेर। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के 87वें वार्षिकोत्सव पर आगामी 15 एवं 16 दिसम्बर को वायुसेना की स्काई डाईविंग टीम आकाश गंगा के माध्यम से पैरा जम्प का प्रदर्शन किया जाएगा।
मिलिट्री स्कूल के प्रिंसिपल ले. कर्नल अमित डागर ने पत्रकारों को बताया कि 15 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे वायुसेना की स्काई डाईविंग टीम आकाश गंगा के माध्यम से पैरा जम्प का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें अजमेर के आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इसी प्रकार 16 दिसम्बर को पुनः सुबह 10 बजे वायुसेना की आकाश गंगा टीम द्वारा 8000 फीट ऊंचाई से जम्प करेंगे।
उन्होंने बताया कि यह पैरा जम्प राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के पूर्व कैडेट विंग कमाण्डर गजानंद यादव के नेतृत्व में होगा। 16 दिसम्बर को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन पैरा जम्प के पश्चात 10 बजे विद्यालय में विभिन्न विषयों पर आयोजित प्रदर्शनी दिखाई जाएगी तत्पश्चात पारितोषिक वितरण तथा सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें स्कूल के कैडेट द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि स्कूल के पूर्व कैडेट ले. जनरल बीएस जसवाल, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (रिटायर्ड) होंगे। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मैजर यशस्वी शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरविंद सेंगवा, उप पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह भी उपस्थित थे।