नई दिल्ली। चीन की कंपनी ट्रांजियॉन होल्डिंग्स और घरेलू कंपनी स्पाइस मोबिलिटी के संयुक्त उद्यम वाले स्पाइस ब्रांड ने मंगलवार को भारतीय बाजार में 8 नए मोबाइल लॉन्च किए, जिनमें से 5 फीचर फोन हैं और 3 स्मार्टफोन। इन उत्पादों को एफ-सीरीज, के-सीरीज, वी-सीरीज और जेड-सीरीज के तहत लांच किया गया है।
ट्रांजियॉन समूह के अंतर्गत स्पाइस मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा कि हम स्पाइस के इन बिल्कुल नए मोबाइल फोन्स के लॉन्च की घोषणा करते हुए अत्यधिक उत्साहित हैं। ये मोबाइल एक अरब लोगों को जुड़ने और उनकी आकांक्षाओं को विस्तार देने में मदद करेगी।
न्यू गैजेटस के बारे में पढने के लिए यहां क्लीक करें
Apple iPhone 8 : ‘टच आईडी’ के बदले होगी चेहरा पहचान प्रणाली
कार्बन ‘K9 Kawach 4G’ एकीकृत भीम एप के साथ लांच
एफ-सीरीज के अंतर्गत दो स्मार्टफोन लांच किए गए हैं। इनमें एफ301 की कीमत 5,590 रुपए और एफ302 की कीमत 6,290 रुपए रखी गई है।
के-सीरीज के अंतर्गत के601 लांच किया गया है जो 2 जीबी रैम के साथ है और इसकी कीमत 7,290 रुपए रखी गई है।
जेड-सीरीज के अंतर्गत पांच फीचर फोन लांच किए गए हैं, जिनकी कीमत 1,180 रुपए से 1,850 रुपए तक है। ये डिवाइस 11 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।