Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
8वीं कक्षा की छात्रा के साथ कोचिंग टीचर ने किया रेप – Sabguru News
Home Bihar 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ कोचिंग टीचर ने किया रेप

8वीं कक्षा की छात्रा के साथ कोचिंग टीचर ने किया रेप

0
8वीं कक्षा की छात्रा के साथ कोचिंग टीचर ने किया रेप
8th class girl student raped by coaching teacher at belhar in bihar
8th class girl student raped by coaching teacher at belhar in bihar
8th class girl student raped by coaching teacher at belhar in bihar

बांका/बेहलर। बिहार के बांका के बलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोटागांव की आठवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।

धरजोरवा गांव के धीरज कुमार ने अपने घर के बगल में कोचिंग खोल रखी है जहां दर्जनों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन पढ़ाई के लिए आते हैं।

प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी उक्त छात्रा कोचिंग में पढ़ने के लिए आई थी। कोचिंग में छुट्टी होने के बाद छात्रा अपने घर जा रही थी। इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

सूचना पाकर गांव के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक शिक्षक धीरज वहां से फरार हो गया था। इसके बाद पीड़ित छात्रा रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

आक्रोशत परिजन पीड़िता को लेकर जैसे ही बेलहर थाना पहुंचे कि पीछे से आरोपी पक्ष के कुछ लोग भी वहां जा पहुंचे और पंचायत में मामला सुलझने की बात कही।